Moneycontrol » समाचार » स्टॉक व्यू खबरें
किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर
आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
अपडेटेड Jul 30, 2019 पर 09:15 | स्रोत : CNBC-Awaaz
आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
सीएलएसए ने कंसाई नेरोलैक पर बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 385 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये तय कर दिया है।
सीएलएसए ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 1320 रुपये से घटाकर 1274 रुपये तय किया है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 360 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये तय किया है।