किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर
आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर
UBS ने SBI पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 375 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये तय किया है।
Citi ने Biocon पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 350 रुपये तय किया है।
MS ने Biocon पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 350 रुपये तय किया है।
HSBC ने BIOCON पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 280 रुपये से बढ़ाकर 325 रुपये तय किया है।
CITI ने एयरटेल पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 400 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये तय किया है।
CITI ने RIL के लक्ष्य को 1625 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये तय किया है।
CITI ने Voda Idea के लक्ष्य को 4 रुपये से बढ़ाकर 8.5 रुपये तय किया है।
CITI ने Bharti Infratel पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 265 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये तय किया है।
CLSA ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 515 रुपये से बढ़ाकर 560 रुपये तय किया है।
MS ने Bharti Airtel पर अपग्रेड करते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 410 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये तय किया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।