
एसएमई कॉर्नर: एसएमई शेयरों पर शाहिना मुकादम की सलाह
एसएमई कॉर्नर में एसएमई जगत की अहम खबरों और उससे जुड़े शेयरों बात होगी। अगर आपके पास भी कोई एसएमई से जुडा सवाल है तो आप हमें अपना सवाल फोन नंबर 1800-209-7890 पर भेजें। साथ ही आप अपने सवाल व्हाट्सऐप नंबर 704-52-200-00 के जरिए भी पूछ सकते है। एसएमई कॉर्नर में दर्शकों के सवालों का जवाब देने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट शाहिना मुकादम।
क्रिएटिव परिफेरल्सः होल्ड करें
क्रिएटिव परिफेरल्स ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को डिस्ट्रीब्यूट करती है। वैल्यूएशऩ के लिहाज से कंपनी महंगी है। वित्त वर्ष 2018 कंपनी ने 3 करोड़ के आसपास मुनाफा कमाया है। लिहाजा इसमें लंबी अवधि के लिए होल्ड किया जा सकता है।
सर्वेश्वर फूडः होल्ड करें
सर्वेश्वर फूड का इश्यू प्राइस से शेयर करीब 45 फीसदी नीचे है। इश्यू प्राइस 85 था, फिलहाल 46 के पास कारोबार कर रहा है।