Stocks in news:ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर-
INDIABULLS HSG पर फोकस
इंडियाबुल्स ने LVB के DSB Bank में विलय के खिलाफ याचिका दायर की है। Indiabulls Housing ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ये याचिका सरकार, RBI, LVB, DSB Bank के खिलाफ याचिका दायर की गई है। Indiabulls Housing की LVB में 4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
SPICEJET पर फोकस
कंपनी ने लेह के लिए कार्गो फ्लाइट शुरू की है। ये कार्गो सर्विस सर्दियों में जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए शुरू की गई है।
IIFL FINANCE / INDIABULLS HSG/ MUTHOOT FIN
Moodys का कहना है कि Indiabulls Housing, IIFL Finance की एसेट क्वालिटी को लेकर दिक्कत आ रही है। गोल्ड लोन के कारण Muthoot Finance अच्छी स्थिति में है और तीनों NBFCs के लोन कलेक्शन में सुधार आया है।
TUBE INVESTMENTS पर फोकस
इसमें Smallcap World Fund ने 23.65 लाख शेयर खरीदे हैं। बल्क डील के जरिए 841 के भाव पर शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा HDFC MF ने 23.50 लाख शेयर खरीदे हैं।
AU SFB पर फोकस
इसने NPCI में 7.70 करोड़ का निवेश किया है। इस कंपनी ने NPCI में 1,256/शेयर पर 0.44 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
ACE पर फोकस
इसमें प्रोमोटर विजय अग्रवाल ने 6500 शेयर खरीदे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।