आज का पंड्या का फंडा जो करायेगा जोरदार कमाई
सीएनबीसी-आवाज़ के मार्केट्स एडिटर, प्रदीप पंड्या ने Sudarshan Chemical में 480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। पंड्या का कहना है कि इसके पहले 19 सितंबर को इस पर 335 रुपये की खरीदारी पर 380 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह दी थी।
पंड्या ने कहा कि सरकार केमिकल सेक्टर पर सर्पोटिव बनी हुई है और यह पिगमेंट्स बनाने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। इस समय इसका स्टॉक 2018 के उच्च शिखर 635 रुपये से 40 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है लिहाजा इसमें खरीदारी करने से निवेशकों को फायदा हो सकता है।
पंड्या ने आगे कहा कि कंपनी का अगले 3 से 4 वर्षों में क्षमता विस्तार का प्लान है जिसके लिए फंड अंदर से ही लिया जायेगा। विश्लेषकों को उम्मीद है अगले 2 वर्षों में डबल डिजिट में इसकी वॉल्यूम ग्रोथ हो सकती है। कंपनी 85 देशों में निर्यात करती है। इसकी 45 प्रतिशत आय विदेशों से आती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।