Moneycontrol » समाचार » स्टॉक व्यू खबरें
कल किन शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन
कौन से शेयर कल जबरदस्त एक्शन दिखा सकते हैं ये बता रहे है हमारे सहयोगी हेमंत घई और नीरज बाजपेयी।
अपडेटेड Nov 01, 2018 पर 14:59 | स्रोत : CNBC-Awaaz
सीएनबीसी-आवाज़ अपने इस खास सेगमेंट में बता रहा है ऐसे शेयरों के बारे में जिनमें कल भरपूर एक्शन दिखेगा, जिससे आपको आज ही इन शेयरों में पोजिशन बनाने का मौका मिल सके। कौन से शेयर कल जबरदस्त एक्शन दिखा सकते हैं ये बता रहे है हमारे सहयोगी हेमंत घई और नीरज बाजपेयी।
हेमंत घई की पसंद- जेकेपेपर/तमिल नाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड/ओरिएंट पेपर
प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा ने जेके पेपर में खरीद की सलाह दी है। प्रकाश गाबा का मानना है कि जेके पेपर में 200 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।
नीरज बाजपेयी की पसंद- आदित्य बिड़ला फैशन
एयूएम कैपिटल के राजेश अग्रवाल ने एबी फैशन में खरीद की सलाह दी है। राजेश अग्रवाल का मानना है कि एबी फैशन में 200 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।