
मुनाफे वाले शेयर, इनमें है दम
सीएनबीसी-आवाज लेकर आया है आपके लिए ऐसे दमदार शेयर जिनमें होगी कमाई। आइए जानते है कौन से है वो शेयर-
सीएनबीसी-आवाज के एडिटर-एफएंडओ विरेंद्र कुमार ने टेक्निकल नजरिए से ल्यूपिन के शेयर को चुना है। विरेंद्र कुमार के मुताबिक जनवरी 2016 के बाद ल्यूपिन 50 डब्ल्यूईएमए के ऊपर बंद हुआ है।
डेली चार्ट पर सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहे है। फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट में 1 लाख शेयर घटे है जबकि कॉल ओपन इंटरेस्ट में 1 लाख शेयर घटे है। 1 लाख शेयर घटने का मतलब मंदड़ियों ने पैर पीछे खींचे है। पुट ओपन इंटरेस्ट में 3.21 लाख शेयर जुड़े है।
शेयर के लिए 877 मजबूत बेस बना हुआ है।
सीएनबीसी- आवाज के एसोसिएट-एडिटर हेमंत घई ने फंडामेटल नजरिए से जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर चुना है। हेमंत घई के मुताबिक जेएसडब्ल्यू स्टील 28 सितंबर से निफ्टी का हिस्सा होगा।
निफ्टी में आने से हेज फंड्स, ईटीएफ की खरीदारी आएगी। निफ्टी में मेटल सेक्टर का वेटेज 2.5 फीसदी से बढ़कर 3.2 फीसदी हो जाएगा। शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। कंपनी को स्टील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी का भी फायदा मिलेगा। अधिग्रहण से विस्तार की योजना कामयाब होगी। पहली तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का मुनाफा 4 गुना बढ़ा है।