iQOO Z7s 5G : चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने सोमवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और यह Dimensity 920 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथा आता है। इसकी मदद से ना सिर्फ इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है बल्कि यह मल्टीटास्किंग हो गया है। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन पर आप आसानी से एक समय पर कई काम निपटा सकेंगे। आइए जानते हैं इसमें और क्या खास है।
iQOO Z7s 5G के 6GB/128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। iQOO Z7 स्मार्टफोन में दो रैम विकल्प मिलते है। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार 6GB या 8GB के बीच चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस डिवाइस में 128GB की बेस स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है, जो कि पर्याप्त स्टोरेज स्पेस है। इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें एक रियर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। iQOO Z7s 5G में 44W पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी दावा है कि इस चार्जर की मदद से स्मार्टफोन को केवल 25 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में आता है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर चलता है। इसमें दो साल के एंड्रॉइड अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी है।