Global market:Jo biden ने किया 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज का एलान, एशिया में मिलाजुला कारोबार

DOW FUTURES में रिकवरी
अमेरिका में जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का एलान किया है। लेकिन US मार्केट में सतर्क कारोबार देखने को मिला है। DOW FUTURES निचले स्तरों से 100 अंक सुधरा है। कल के कारोबार में US Small Cap Index ने नया रिकार्ड बनाया। इधर एशिया और SGX NIFTY पर शुरूआती दबाब देखने को मिला है।
US में राहत पैकेज का एलान
जो बाइडेन ने 1.9 Trillion डॉलर राहत के पैकेज की घोषणा की है। पैकेज के तहत 1,400 डॉलर की डायरेक्ट पेमेंट मिलेगी। दिसंबर के 600 मिलियन डॉलर सहित कुल राहत बढ़कर 2,000 मिलियन डॉलर हो गई है। मिनिमम वेज की दर 15 डॉलर प्रति घंटे तय की गई है। इस बीच अमेरिका में जॉबलेस क्लेम्स बढ़कर 10 लाख हो गए हैं। कोरोना शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा जॉबलेस क्लेम्स मिले हैं। उधर ट्रंप ने चीनी कंपनी Xiaomi को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ट्रंप ने China National Offshore Oil Corp को भी ब्लैकलिस्ट किया है।इस बीच Fed Chairman ने कहा है कि जब तक महंगाई कम रहती है दरें नहीं बढ़ेंगी।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 56 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.21 फीसदी कमजोरी के साथ 28,640 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार भी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 15,817 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.21फीसदी की तेजी के साथ 28,556 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.50 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 3588 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।