Get App

Afghanistan Crisis: हमने जो काम किया है वो कोई नहीं कर सकता: अमेरिकी राष्ट्रपति

बाइडेन ने कहा है कि हमने जो काम किया है वो कोई और नहीं कर सकता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2021 पर 1:04 PM
Afghanistan Crisis: हमने जो काम किया है वो कोई नहीं कर सकता: अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान से फौज की वापसी के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मिशन सफल रहा है। अमेरिका ने 31अगस्त तक अपनी सेना को अफगानिस्तान से बुलाने का डेडलाइन तय किया था, लेकिन उसके 24 घंटे पहले ही अमेरिकी सेना की देशवापसी हो गई। 

बाइडेन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में 20 साल तक शांति बनाए रखी। उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया है उसे और नहीं कर सकता था। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा मानना है कि यह सही, बुद्धिमानी भरा और अच्छा फैसला है। अफगानिस्तान में अब युद्ध समाप्त हो गया है।

युद्ध को खत्म करने के मुद्दे का सामना करने वाला चौथा राष्ट्रपति हूं। मैंने इसे खत्म करने के लिए अमेरिकियों से वादा किया और अपने वादे का सम्मान भी किया। व्हाइट हाउस के एक भाषण में उन्होंने कहा, मैं इस युद्ध को हमेशा के लिए आगे नहीं बढ़ाने वाला था।

बाइडेन ने आगे कहा कि हमने तालिबान की मौजूदगी के बावजूद जो लोग निकलना चाहते थे, उनको वहां से निकाला। हमने 1.25 से अधिक लोगों को वहां से निकाला है। इस दौरान काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बनाए रखी। तालिबान को सीजफायर पर मजबूर किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें