माइक्रोसॉफ्ट में फिर छंटनी, प्रोडक्ट और प्रोग्राम मैनेजमेंट से जुड़े कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। गीकवायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी से कंपनी के अलग-अलग विभागों और अलग-अलग देशों में काम करने वाले बहुत से कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 10:37 PM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अज्योर क्लाउड यूनिट और होलो लेंस मिक्स्ड-रियलिटी टीम सहित विभिन्न विभागों में लगभग 1,000 नौकरियों में कटौती की थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। गीकवायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी से कंपनी के अलग-अलग विभागों और अलग-अलग देशों में काम करने वाले बहुत से कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल पहले भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।

इन विभागों में हुई सबसे अधिक छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट ने छंटनी के तहत सबसे अधिक जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, वे प्रोडक्ट और प्रोग्राम मैनेजमेंट में काम कर रहे थे। यह छंटनी माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय वर्ष 2024 के खत्म के तुरंत बाद हुई है, जो 30 जून को समाप्त हुई है। छंटनी, संचालन को व्यवस्थित करने और AI और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे भविष्य के विकास क्षेत्रों में निवेश करने की रणनीति का हिस्सा है।

पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अज्योर क्लाउड यूनिट और होलो लेंस मिक्स्ड-रियलिटी टीम सहित विभिन्न विभागों में लगभग 1,000 नौकरियों में कटौती की थी। इन हालिया छंटनी के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी में अपने गेमिंग डिवीजन से लगभग 2,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। ग्लोबल स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्प्स के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच ग्लोबल स्तर पर 350 कंपनियों ने लगभग 1 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है।


माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि करते हए बताया, 'कंपनी और वर्कफोर्स के स्तर पर एडजस्टमेंट जरूरी है और यह हमारे बिजनेस को मैनेज करने से जुड़ी नियमित प्रक्रिया है। हम अपने बेहतर भविष्य के लिए स्ट्रैटेजिक ग्रोथ के क्षेत्रों में निवेश करेंगे और अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को सहयोग मुहैया कराते रहेंगे।' माइक्रोसॉफ्ट ने 30 जून को अपना वित्त वर्ष खत्म किया है और इस दौरान रीस्ट्रक्चरिंग की कोशिशें भी देखने को मिलीं। कंपनी ने 2023 में भी ऐसा किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।