Get App

क्या Bitcoin की गिरावट से खौफ में आए Elon Musk? टेस्ला के 75% बिटक्वाइन एक झटके में बेच डाले

अभी तक क्रिप्टोकरेंसीज को लगातार प्रोत्साहन देने वाली सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक रहे मस्क ने संकेत दिए कि वह भविष्य में फिर से बिटकॉइन खरीद सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 6:04 PM
क्या Bitcoin की गिरावट से खौफ में आए Elon Musk? टेस्ला के 75% बिटक्वाइन एक झटके में बेच डाले
टेस्ला की 20 जुलाई की अर्निंग्स कॉल में एलॉन मस्क ने कहा कि टेस्ला की बिटकॉइन (bitcoin) की बिक्री से इसे डिजिटल करेंसी (digital currency) पर ‘किसी तरह के फैसले’ के रूप में नहीं देखना चाहिए

Tesla CEO Elon Musk : क्या दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में जारी कमजोरी से टेस्ला के एलॉन मस्क भी दहशत में आ गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने खुलासा किया है कि वर्ष 2021 में उसने 93.6 करोड़ रुपये डॉलर में अपने 75 फीसदी बिटकॉइन (bitcoin)  बेच दिए हैं।

माना जा रहा है कि यह क्रिप्टोकरेंसी तेजी से कमजोर हुई है, जिससे इलेक्ट्रिक कार कंपनी ऐसा करने को मजबूर हो गई है।

भविष्य में बिटकॉइन खरीद सकते हैं मस्क

अभी तक क्रिप्टोकरेंसीज को लगातार प्रोत्साहन देने वाली सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक रहे मस्क ने संकेत दिए कि वह भविष्य में फिर से बिटकॉइन खरीद सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें