Get App

UK Election 2024 Results: कौन हैं कीर स्टार्मर, जो ऋषि सुनक को पटखनी देकर बनने वाले हैं ब्रिटेन के नए PM

UK Elections 2024 Results: ऋषि सुनक के प्रतिद्वंदी कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत के साथ वापसी कर सकती है। स्टार्मर पहली बार 2015 में सांसद बने थे। वह 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 10:42 AM
UK Election 2024 Results: कौन हैं कीर स्टार्मर, जो ऋषि सुनक को पटखनी देकर बनने वाले हैं ब्रिटेन के नए PM
पेशे से वकील 61 वर्षीय कीर स्टार्मर का जन्म 1962 में लंदन में हुआ था।

Who is Keir Starmer: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती जारी है। लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर की आंधी में मौजूदा प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) उखड़ते दिख रहे हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक की मतगणना में लेबर पार्टी 210 सीटें जीत चुकी है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 34 सीटें जीत पाई है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 24 सीटें, एसएनपी को 4 और रिफॉर्म यूके पार्टी को 3 सीटें मिली हैं। ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा चाहिए होता है।

ऋषि सुनक के प्रतिद्वंदी कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत के साथ वापसी कर सकती है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर हो सकते हैं। कीर स्टार्मर कौन हैं, उनका पेशा क्या है, वह पहली बार कब सांसद बने, आइए जानते हैं...

छोटी उम्र से ही राजनीति में लेने लगे थे रुचि

पेशे से वकील 61 वर्षीय कीर स्टार्मर का जन्म 1962 में लंदन में हुआ था और वह सरे के ऑक्सटेड शहर में पले-बढ़े। उनके पिता एक टूलमेकर और मां NHS नर्स थीं। स्टार्मर छोटी उम्र से ही राजनीति में रुचि लेने लगे थे। 16 साल की उम्र में वह लेबर पार्टी यंग सोशलिस्ट में शामिल हो गए। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो स्टार्मर के पास लीड्स विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सिविल लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें