Who is Keir Starmer: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती जारी है। लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर की आंधी में मौजूदा प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) उखड़ते दिख रहे हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक की मतगणना में लेबर पार्टी 210 सीटें जीत चुकी है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 34 सीटें जीत पाई है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 24 सीटें, एसएनपी को 4 और रिफॉर्म यूके पार्टी को 3 सीटें मिली हैं। ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा चाहिए होता है।
