Family Pension Rule: बच्चों को कब मिलेगी पिता की पेंशन? सरकार ने जारी किये नए नियम

Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं। ऐसे मामलों में जहां 2 या ज्यादा वाइफ होती हैं, तो पेंशन देने में दिक्कतें पेश आ रही थी। दिक्कत तब ज्यादा होती थी, जब 2 पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं।

Family Pension Rules: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन को लेकर नियम साफ कर दिये हैं। ऐसे मामलों में जहां 2 या ज्यादा वाइफ होती हैं, तो पेंशन देने में दिक्कतें पेश आ रही थी। दिक्कत तब ज्यादा होती थी, जब 2 पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है। तब सरकार ने साफ कर दिया है कि उस मामले में पेंशन बच्चों को दी जाएगी। अभी तक ऐसे मामलों में पत्नियां और परिवार कोर्ट पहुंच जाता था।

सरकार ने ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए फैमिली पेंशन के नियमों क्लीयर कर दिया है। ताकि, किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न हो। ये सरकार ने साफ कर दिया है कि पेंशन कानूनी तौर पर शादीशुदा पत्नी को ही मिलेगा। पहली पत्नी या दूसरी पत्नी की मृत्यु के मामले में पेंशन उस पत्नी के बच्चों की दी जाएगी।

किसे मिलेगी पेंशन?

केंद्र सरकार ने अब यह साफ कर दिया है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी या पेंशनर्स की मृत्यु के बाद उसकी एक से अधिक पत्नियां बची हैं, तो फैमिली पेंशन किसे और कैसे मिलेगी। इसके लिए कर्मचारी पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 2021 के नियम 50 के तहत नई गाइडलाइन जारी की है।


क्या कहते हैं नए नियम

नियमों के मुताबिक सबसे पहले फैमिली पेंशन का हक विधवा या विधुर (widow/widower) को होता है। अगर वे नहीं हैं, तो यह योग्य बच्चों, आश्रित माता-पिता और विकलांग भाई-बहनों को दिया जाएगा।

दूसरी पत्नी को ऐसा होने पर नहीं मिलेगी पेंशन

सरकार ने साफ किया है कि विधवा/विधुर शब्द का मतलब केवल कानूनी रूप से शादीशुदा जीवनसाथी से है। यानी अगर किसी की दूसरी शादी कानून के अनुसार मान्य नहीं है, तो दूसरी पत्नी को पेंशन का हक नहीं मिलेगा।

दो पत्नियों के मामले में क्या होगा

नियम 50(8)(c) के तहत अगर किसी कर्मचारी की दो कानूनी पत्नियां हैं, तो फैमिली पेंशन दोनों में बराबर बांटी जाएगी। अगर किसी एक पत्नी की मृत्यु हो जाती है या वह पात्र नहीं रहती, तो उसका हिस्सा उसके बच्चों को दिया जाएगा।

विभाग ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने पहली शादी खत्म किए बिना दूसरी शादी की है, तो यह हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के खिलाफ है। ऐसे मामलों में पेंशन को लेकर विवाद पैदा होते हैं, जो कई बार अदालतों या ट्रिब्यूनलों तक पहुंच जाते हैं। इसलिए सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में कानूनी सलाह लेने के बाद ही फैसला लिया जाए, ताकि परिवार के सदस्यों को पेंशन मिलने में देरी या विवाद न हो।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर होगी 44,280 रुपये, सरकार ने पास किया ToR

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।