किस दिन मनाई जाएगी हरतालिका तीज, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हरतालिका तीज हिंदू धर्म में एक विशेष त्योहार है, जो मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह व्रत माता पार्वती की भक्ति और पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है।
Image Credit: google
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आने वाली यह तीज 2025 में 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन श्रद्धालु निर्जला व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। आइए जानते हैं इस तीज से जुड़ी खास बातें, शुभ मुहूर्त और पूरी पूजा विधि।
Image Credit: google
इस वर्ष हरतालिका तीज 26 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएएगी। तीज की तृतीया तिथि 25 अगस्त की शाम 5:35 बजे शुरू होकर 26 अगस्त की दोपहर 3:50 बजे खत्म होगी। व्रत मुख्य रूप से 26 अगस्त को रखा जाएगा।
Image Credit: google
हरतालिका शब्द दो शब्दों से बना है: ‘हरित’ (अपहरण) और ‘आलिका’ (मैत्री)। कथा के अनुसार, माता पार्वती अपनी शादी से पहले गोपियों के साथ जंगल में गई थीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए कठोर तपस्या की।
Image Credit: google
यह व्रत महिलाओं के लिए पति की लंबी उम्र, परिवार की सुख-समृद्धि और अपने और पति के लिए ईश्वर की कृपा मांगने का अवसर है। अविवाहित महिलाएं भी अच्छा जीवन साथी पाने के लिए यह व्रत रखती हैं।
Image Credit: google
व्रत का संकल्प पूर्व संध्या यानी 25 अगस्त की शाम को लिया जाता है। इस दिन हल्का और सात्विक भोजन किया जाता है। व्रत के दौरान निर्जला रहने का विधान है, यानि न तो पानी पीना और न ही भोजन करना।
Image Credit: google
पूजा के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां या मिट्टी से बने प्रतिमाएं सजाएं। पूजा स्थल पर फूल, आम के पत्ते, हल्दी, कुमकुम, फल, नारियल, मिठाई और अन्य वस्तुएं रखें।
Image Credit: google
26 अगस्त की सुबह 5:56 बजे से 8:31 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। इस अवधि में पूजा और मंत्रों का जाप करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।
Image Credit: google
जन्माष्टमी के दिन तुलसी पर निकली मंजरी के लिए कर लें ये अनमोल उपाय, बढ़ाएंगे धन-समृद्धि और खुशहाली