Image Credit: google

इन जगह पर पीपल का पेड़ दिखे, होता है अशुभ संकेत

by Roopali Sharma | SEP 52025

धार्मिक मान्यताओं में पीपल के पेड़ बहुत इम्पोरटेंट है। लेकिन घर की दीवार या बहुत पास उग आए, तो इफ़ेक्ट भी अलग हैं

Image Credit: google

पीपल का पेड़ देववृक्ष है और इसमें विष्णु, ब्रह्मा, शिव का वास मानते है। इसका घर पर होना पवित्रता लाता है

Image Credit: google

शुभ माना जाता है 

अगर यह घर की दीवार, छत या नींव पर उग जाए तो घर की मजबूती और स्टेबिलिटी को नुकसान पहुचाता है

Image Credit: google

दीवार पर उगना

दीवार में जड़ें फैलने से टूट-फूट हो सकती है, जिससे पैसो का नुकसान और खर्च बढ़ सकते हैं

Image Credit: istock

फाइनेंसियल इफ़ेक्ट

दीवार कमजोर होने से नमी और दरारें आती हैं, जिससे घर में बीमारिया और नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती हैं

Image Credit: istock

हेल्थ इफ़ेक्ट

फिर भी, घर के पास (आगन या गार्डन में) पीपल हो तो यह एनवायरनमेंट पोजिटिव करता है

Image Credit: google

रिलीजियस पोइन्ट

अगर पीपल का पेड़ घर के पास है और छाया घर पर पड़ती है, तो इसे वास्तु में अशुभ मानते है 

Image Credit: google

छाया

अगर यह दीवार में उग जाए तो इसे वहीं न रहने दें, बल्कि निकालकर मंदिर या सही जगह पर लगाए 

Image Credit: google

उखाड़ना जरूरी

पीपल का पेड़ पितरों से जुड़ा होता है, घर के पास इसे लगाना ठीक है, पर दीवार में उगना अशुभ है

Image Credit: google

पितरों से संबंध

घर की दीवार पर पीपल का पेड़ उगना अशुभ है, लेकिन घर के बाहर गार्डन में लगाना अच्छा है

Image Credit: google

कन्क्लूसन 

यह जानकारी ट्रेडिशनल मान्यताओं पर डिपेंडेंट है, सही सलाह के लिए योग्य वास्तुशास्त्री से संपर्क करें

Image Credit: google

ध्यान रखे

इस राम बाण से दूर होंगी जीवन की हर मुसीबते 
Find out More