Image Credit: google
by Roopali Sharma | AUG 05
,
2025
भाई को दाहिने हाथ में राखी बांधने के ये है 7 कारण
रक्षाबंधन पर भाई को दाहिने हाथ में राखी बांधने के पीछे धार्मिक और आध्यात्मिक कारण हैं, आइये जानते है.
Image Credit: istock
दाहिना हाथ शुभ माना जाता है, और धार्मिक कार्यों में इसका उपयोग शुभ माना जाता है.
Image Credit: istock
शुभ है दाहिना हाथ
दाहिना हाथ शक्ति और कर्म का प्रतीक है, और राखी बांधने से भाई को शक्ति और सुरक्षा मिलती है.
Image Credit: istock
भाई को मिलती शक्ति
दाहिने हाथ में नियंत्रण शक्ति अधिक होती है, इसलिए राखी बांधने से भाई अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होता है.
Image Credit: istock
चुनौतियों का सामना
दाहिने हाथ से किए गए कार्यों को भगवान स्वीकार करते हैं, इसलिए राखी बांधने से भाई पर भगवान की कृपा बनी रहती है.
Image Credit: istock
भगवान का आशीर्वाद
दाहिना हाथ पिंगला नाड़ी से जुड़ा है, जो क्रिया और धर्म के ऊर्जा चैनल है। राखी बांधने से यह ऊर्जा सक्रिय होती है.
Image Credit: istock
आध्यात्मिक ऊर्जा
दाहिने हाथ में राखी बांधने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो भाई के जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
Image Credit: istock
जीवन में सुख और समृद्धि
राखी एक सुरक्षा कवच की तरह है जो भाई को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.
Image Credit: istock
बुरी नजर से बचाव
दाहिने हाथ में राखी बांधने से भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास का बंधन मजबूत होता है.
Image Credit: istock
भाई-बहन का बंधन
गलती से भी ना रखें पूजा वाली माचिस, इस जगह!
Find out More