Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  25,  2025

ये छोटा सा उपाय कर देगा बप्पा को अति प्रसन्न!

गणेश चतुर्थी से पहले घर से नेगेटिविटी दूर करने के लिए इन 8 चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए ताकि बप्पा की कृपा बनी रहे.

Image Credit: google

खंडित मूर्तियां घर की एनर्जी को खराब करती हैं, इसलिए उन्हें पानी में बहा देना चाहिए.

Image Credit: google

खंडित मूर्तियां

घर में पड़ी ऐसी कोई भी चीज जो जरुरी न हो उसे हटा देना चाहिए.

Image Credit: google

बेकार और टूटी-फूटी चीजें

टूटा हुआ फर्नीचर या जंग लगे पुराने एक्यूप्मेंट घर में नेगेटिविटी फैलाते हैं.

Image Credit: google

पुराना, यूज़लेस फर्नीचर

घर में खराब घड़ी रखना अशुभ माना जाता है इसलिए इसे ठीक करवा लेना चाहिए या हटा देना चाहिए.

Image Credit: google

बंद या खराब घड़ी

पूजा स्थल पर जमा पुरानी मालाएं, सूखे फूल और गंदगी नहीं रखनी चाहिए.

Image Credit: google

गंदगी और पुरानी चीजें

पूजा स्थल या मंदिर के पास जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए, जिससे पवित्रता बनी रहे.

Image Credit: google

जूते-चप्पल

पूजा के पुराने सामान को हटा देना चाहिए, और पूजा सामग्री को जमाकर रखना चाहिए.

Image Credit: google

बिखरी हुई पूजा सामग्री

जिन खासी थैलियों या बेकार चीजों का उपयोग नहीं है, उन्हें भी हटा देना चाहिए.

Image Credit: google

पुरानी राख की थैलियां

किसी भी प्रकार का फालतू सामान जो घर को गंदा करता हो, उसे हटा दें ताकि बप्पा की कृपा बनी रहे.

Image Credit: google

घर के फालतू सामान

शुभ और मंगल लाते हैं बप्पा, घर लाने से पहले जाने ये 8 नियम!
Find out More