Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  25,  2025

हरियाली तीज व्रत में इन 9 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा पूरा फल!

हरियाली तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, इस व्रत में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है, यानी इस व्रत में पानी भी नहीं पिया जाता है.

Image Credit: istockphoto

निर्जल व्रत का पालन न करना

व्रत के दौरान भूलकर भी जल या दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

जल या दूध का सेवन करना

सुहागिन महिलाओं को इस दिन काले रंग के कपड़े या चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए.

Image Credit: istockphoto

काले रंग का प्रयोग करना

व्रत के दौरान किसी से भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

लड़ाई-झगड़ा करना

व्रत के दौरान, क्रोध, लड़ाई-झगड़ा, और नकारात्मक भावनाओं से बचना चाहिए, मन को शांत और प्रसन्न रखना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

क्रोध करना

हरियाली तीज का सामान मंगलवार को नहीं खरीदना चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है.

Image Credit: istockphoto

मंगलवार को सामान खरीदना

हरियाली तीज व्रत का पारण सही समय पर करना चाहिए, मुहूर्त से पहले या बाद में व्रत तोड़ने से फल नहीं मिलता है.

Image Credit: istockphoto

व्रत का पारण का सही समय

व्रत के दौरान सोना नहीं चाहिए, रात भर जागकर भगवान का भजन कीर्तन करना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

व्रत के दौरान सोना

सुहागिन महिलाओं को पूजा में मायके से मिली सामग्री का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Image Credit: istockphoto

मायके से मिली सामग्री

इन बातों का ध्यान रखकर, हरियाली तीज का व्रत सफलतापूर्वक और शुभ फलदायी बनाया जा सकता है.

Image Credit: istockphoto

नागपंचमी पर दिख गया है सांप, काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति!
Find out More