Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  09,  2025

मनचाहा वर पाने का अचूक उपाय

सावन में अगर आप हरियाली तीज का व्रत पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ करें, तभी शुभ फल प्राप्त होंगे।

Image Credit: Pinterest

हरियाली तीज के दिन सुबह उठकर स्नान करें और मनचाहा वर पाने की कामना के साथ व्रत का संकल्प लें।

Image Credit: Pinterest

व्रत का संकल्प लें

व्रत के दौरान लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें, यह विवाह और सौभाग्य का प्रतीक है।

Image Credit: Pinterest

लाल रंग के कपड़े पहनें

पूजा स्थान पर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर रखें।

Image Credit: Pinterest

शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें

शिव-पार्वती की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।

Image Credit: Pinterest

गंगाजल से स्नान कराएं

माता पार्वती को कुमकुम और हल्दी चढ़ाएं, इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

Image Credit: Pinterest

कुमकुम और हल्दी अर्पित करें

माता पार्वती को चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, कंघी आदि श्रृंगार सामग्री अर्पित करें।

Image Credit: Pinterest

श्रृंगार का सामान चढ़ाएं

भगवान शिव को नारियल और अखंड चावल अर्पित करें, यह विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है।

Image Credit: Pinterest

नारियल और चावल चढ़ाएं

गुड़ और चावल से प्रसाद बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें और बाद में खुद भी ग्रहण करें।

Image Credit: Pinterest

गुड़ का प्रसाद बनाएं

“ॐ गौरी शंकराय नमः” और “ॐ कात्यायनी महामाये…” मंत्र का 108 बार जाप करें।

Image Credit: Pinterest

मंत्रों का जाप करें

व्रत के दिन छोटी कन्याओं को भोजन और उपहार दें, इससे पुण्य और शुभ फल मिलता है।

Image Credit: Pinterest

कन्याओं को भोजन कराएं

हरियाली तीज की व्रत कथा अवश्य सुनें या पढ़ें, इससे व्रत पूर्ण माना जाता है।

Image Credit: Pinterest

पूजा के बाद कथा सुनें

पूजा के अंत में भगवान शिव-पार्वती से मनचाहा वर और सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें।

Image Credit: Pinterest

मनचाहा वर पाने की प्रार्थना करें