Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  15,  2025

सावन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

सावन भगवान शिव को समर्पित महीना है, इस दौरान शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Image Credit: Pinterest

भगवान शिव की पूजा करें

सोमवार का व्रत सावन में विशेष महत्ता रखता है, इसके पालन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Image Credit: Pinterest

सावन के सोमवार का व्रत रखे

“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का कम से कम 108 बार जप करना चाहिए।

Image Credit: Pinterest

शिव मंत्रों का जाप करें

फल, सब्जियां, दूध, दूध से बने पदार्थों का सेवन करें; प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन से परहेज करें।

Image Credit: Pinterest

सात्विक भोजन ग्रहण करें

सावन में दान-पुण्य करना, सत्य बोलना और क्रोध से बचना शुभ होता है।

Image Credit: Pinterest

दान और पुण्यकार्य करें

वाणी पर संयम रखें और सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करें।

Image Credit: Pinterest

क्रोध, झूठ, अपशब्दों से बचें

पूजा से पहले स्नान अवश्य करें और पूजा स्थल को गंगाजल या शुद्ध जल से साफ करें।

Image Credit: Pinterest

स्नान और स्वच्छता का ध्यान रखें

बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल, पंचामृत, चंदन आदि का प्रयोग करें, तुलसी और कटे-फटे बेलपत्र कभी न चढ़ाएं।

Image Credit: Pinterest

पूजा में सही सामग्री का उपयोग

साफ-सुथरे और शुभ रंगों के वस्त्र पहनें, काले कपड़े वर्जित हैं।

Image Credit: Pinterest

पूजा के दौरान काले वस्त्र न पहनें

फल, ठंडाई, जल आदि का सेवन करें और भारी भोजन से बचें।

Image Credit: Pinterest

व्रत के दौरान फलाहार करें

सावन में बाल और नाखून काटना अशुभ माना जाता है।

Image Credit: Pinterest

बाल और नाखून न काटें

सावन में स्टील या अन्य उचित बर्तनों का उपयोग करना चाहिए।

Image Credit: Pinterest

कांसे के बर्तनों में भोजन न करें

जमीन पर सोएं. यह व्रत और तप का भाग है और शिव कृपा को प्राप्त करने में सहायक होता है।

Image Credit: Pinterest

दिन में सोने से बचें

पूजा करते समय सही दिशा में आसन ग्रहण करें।

Image Credit: Pinterest

पूजा में सदैव पूर्व या उत्तर मुख

यह धार्मिक अनुष्ठान को सफल और पुण्यकारी बनाता है।

Image Credit: Pinterest

भोजन या वस्त्र दान करें

इन नियमों और सुझावों का पालन करके सावन मास में भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो सकती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

Image Credit: Pinterest

ध्यान रखें कि सावन एक पवित्र समय है, इसलिए पूरी श्रद्धा और शुद्धता के साथ इन बातों का पालन करें।

Image Credit: Pinterest

यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए है

Image Credit: Pinterest

सावन में करें इन मंत्रों का जाप, धन, वैभव और समृद्धि के लिए
Find out More