Image Credit: Canva

भरे Stadium में Preity Zinta ने दी जादू की झप्पी!

by Roopali Sharma | APR 18,  2025

Yuzvendra Chahal ने 15 अप्रैल को हुए IPL मुकाबले में 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की

Image Credit: Canva

इस मुकाबले में कोलकाता की टीम एक समय जीतने की स्थिति में थी, लेकिन फिर चहल ने चतुरतापूर्ण गेंदबाजी की

Image Credit: Canva

चहल ने Ajinkya Rahane, Angkrish Raghuvanshi, Rinku & Ramandeep Singh को आउट कर मैच पलट दिया

Image Credit: Canva

इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 111 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता की टीम 95 रनों पर सिमट गई

Image Credit: Canva

इस मुकाबले के दौरान टीम का सपोर्ट करने पंजाब किंग्स Co-Owner Preity Zinta भी  पहुंची थी

Image Credit: Canva

 Preity ने मैच के तुरंत बाद मैदान में उतरकर युजवेंद्र चहल को गले लगाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है

Image Credit: Canva

वहीं Preity Zinta टीम के ‘महागुरु’ हेड कोच रिकी पोटिंग के पास गई और उन्हें जादू की झप्पी दी

Image Credit: Canva

अपनी टीम के प्रदर्शन पर शशांक सिंह भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने Preity को जीत की बधाई कुछ इस अंदाज में दी

Image Credit: Canva

इसके अलावा Preity ने टीम के स्टार All-rounder Marcus Stoinis को भी गले लगाकर शाबाशी दी

Image Credit: Canva

IPL Finals के बाद होती है इन Awards की बारिश
Find out More