Image Credit: Canva
क्यों की PM मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ़ ?
by Roopali Sharma |
MAY 03,
2025
IPL में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों चर्चा में हैं, हर कोई उनके बल्लेबाजी का कायल हो गया है |
Image Credit: Canva
पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा है कि जो जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा |
Image Credit: Canva
उन्होंने कहा,” हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है, वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा record बना दिया है |
Image Credit: Canva
उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है |
Image Credit: Canva
वैभव एक भारतीय cricketer हैं जो घरेलू क्रिकेट में बिहार और Indian Premier League में Rajasthan Royals के लिए खेलते हैं।
Image Credit: Canva
वैभव सूर्यवंशी ने 14 वर्ष और 23 दिन की उम्र में जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में Lucknow Super Giants के खिलाफ RR के लिए debut किया |
Image Credit: Canva
नीलामी के दौरान Royals and Delhi Capitals के बीच बोली की जंग हुई, जिसमें इस युवा खिलाड़ी को 1.1 करोड़ रुपए team में शामिल किया गया।
Image Credit: Canva
उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की।
Image Credit: Canva
वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, वे IPL और Men’sT20 cricket में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र का बल्लेबाज बन गए |
Image Credit: Canva
Sachin के बेटे होने के बावजूद भी क्यों Arjun Tendulkar को IPL में मौका नहीं मिला?
Find out More