Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 13,  2025

अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें, वर्ल्ड की ये 10 महकती हुई जगह 

यह गर्मियों में भी रंग बिरंगी दिखती है, जहां लैवेंडर, खसखस, और सूरजमुखी के लहराते खेत है

Image Credit: istock

फुरानो, जापान 

यहां बसंत के मौसम में ट्यूलिप, डैफ़ोडिल के लाखों फूल एक साथ खिलकर अमेजिंग सीन बनाते हैं

Image Credit: istock

केउकेनहोफ़ गार्डन, नीदरलैंड

बसंत के मौसम में नीले रंग की ब्लूबेल फूलों से ढक जाते हैं, जो घने जंगलों बहुत सूंदर बना देता है

Image Credit: istock

ब्लूबेल वुड्स, यू के

आइसलैंड ल्यूपिन फूलों की चादर से ढका देश है जो झरनों और हरी काई के साथ अट्रैक्टिव लगता है

Image Credit: istock

आइसलैंड

इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइटस्टेटस मिला है, यहां मानसून में सैकड़ों फूल एक साथ खिलते हैं 

Image Credit: google

फ्लावर वैल्ली नेशनल पार्क, भारत

यहां के जंगली फूल और घास के मैदान गर्मियों में रंग-बिरंगे कालीन जैसे दिखते हैं, जो बहुत सुंदर लगते हैं

Image Credit: istock

कनाडाई रोकीज

पहाड़ी इलाकों में मिलने वाले जंगली फूलों के लिए फेमस यह मैदान फूलों की घाटी का सूंदर नजारा दिखते है

Image Credit: istock

कोलोराडो, यूएसए 

यहां की सुंदरता और ओर्किड देखने लायक हैं, जिनकी खुशबू और रंग द्वीप को स्वर्ग सा बनाते हैं

Image Credit: istock

फिजी

इस द्वीप को ‘फूलों की नगरी’ कहते है और यहां रैफलेसिया जैसे रेयर बिग फ्लावर  देखने को मिलते हैं

Image Credit: istock

बोर्नियो द्वीप, इंडोनेशिया

यहां के ओर्किड और फूलों के गार्डन अट्रैक्टिव होते हैं, जो इस जगह को  रोमांटिक और कलरफुल बनाते हैं

Image Credit: istock

माउई, हवाई 

मानसून के बाद डबल एन्जॉयमेंट देते हैं ये 10 बेस्ट हील स्टेशन
Find out More