Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  08,  2025

रक्षाबंधन के लिए सिबलिंग ट्रिप, इन 7 जगहों की यादें बेमिसाल!

यह जगह रोमांच और आध्यात्मिकता का संगम है, यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी की जा सकती हैं.

Image Credit: istock

ऋषिकेश का संगम

जयपुर में आप हवा महल, आमेर फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट जैसे स्थानों पर जा सकते हैं। यहां की लोकल मार्केट में शोपिंग करना यादगार रहेगा

Image Credit: istock

जयपुर के किले

झीलों के शहर उदयपुर में आप सिटी पैलेस, लेक पिछोला और फतेह सागर झील जैसी जगहों पर जा सकते हैं। यहां नाव की सवारी रोमांटिक है.

Image Credit: istock

उदयपुर झीलों का शहर

अगर आप समुद्र तटों पर घूमना पसंद करते हैं, तो गोवा आपके लिए एक शानदार जगह है। यहां आप पानी के खेलों का आनंद ले सकते हैं.

Image Credit: istock

गोवा का समंदर

अंडमान द्वीप समूह समुद्र प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग और अन्य पानी के खेलों का आनंद ले सकते हैं.

Image Credit: istock

अंडमान आइलैंड

दार्जिलिंग अपनी नेचुरल ब्यूटी, चाय के बागानों और कंचनजंगा व्यू के लिए जाना जाता है। यहां टोय ट्रेन की सवारी करना यादगार होगा.

Image Credit: istock

दार्जिलिंग की चाय

हम्पी एक हिस्टोरिकल सिटी है जो अपनी खंडहरों और मंदिरों के लिए फेमस है। यहां की हिस्ट्री और आर्किटेक्चर बेमिसाल है.

Image Credit: istock

हम्पी के मंदिर

कसोल और तोष हिमाचल प्रदेश में दो खूबसूरत गांव हैं जो पहाड़ों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एकदम सही हैं.

Image Credit: istock

कसोल और तोष की पहाड़ियां

इन जगहों पर आप अपने भाई-बहन के साथ रक्षा बंधन पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप न केवल मज़े कर सकते हैं, बल्कि अपने रिश्ते को भी मजबूत कर सकते हैं.

Image Credit: google

छुट्टियों में बाहर क्यों जाना, जब भारत में है आइलैंड का खजाना!
Find out More