Image Credit: istock
by Roopali Sharma | AUG 15
,
2025
इन 8 हिल स्टेशनों पर घूमने से, बढ़ता है कपल में प्यार!
हिमाचल प्रदेश का पोपुलर हिल स्टेशन, ब्यूटी, रोमांच और आरामदायक माहौल के लिए जाना जाता है.
Image Credit: istock
मनाली
हिमाचल प्रदेश की राजधानी, शिमला, कोलोनियल आर्किटेक्चर, ब्यूटी और कूल क्लाइमेट के लिए फेमस है.
Image Credit: istock
शिमला
उत्तराखंड में, नैनीताल अपनी खूबसूरत झील, हरी-भरी पहाड़ियों के लिए जाना जाता है.
Image Credit: istock
नैनीताल
उत्तराखंड में, मसूरी को “पहाड़ों की रानी” के रूप में जाना जाता है, जो झरनों के लिए फेमस है.
Image Credit: istock
मसूरी
पश्चिम बंगाल में, दार्जिलिंग अपनी चाय के बागानों, टोय ट्रेन और कंचनजंगा के शानदार व्यू के लिए फेमस है.
Image Credit: istock
दार्जिलिंग
तमिलनाडु में, ऊटी अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, चाय के बागानों और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है.
Image Credit: istock
ऊटी
केरल में, मुन्नार अपनी हरी-भरी चाय के बागानों, झरनों और शांत क्लाइमेट के लिए फेमस है.
Image Credit: istock
मुन्नार
जम्मू और कश्मीर में, श्रीनगर अपनी खूबसूरत झीलों और हाउसबोट के लिए जाना जाता है.
Image Credit: istock
श्रीनगर
ये हिल स्टेशन अलग एक्सपीरियंस और व्यूज को बताते हैं, जो कपल के रोमांटिक गेटवे के लिए एकदम सही हैं.
Image Credit: istock
भीड़-भाड़ से दूर वीकेंड के लिए, परफेक्ट है ये 7 सीक्रेट स्पोट!
Find out More