Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  05,  2025

छुट्टियों के ट्रैवल में न करें, हाई बीपी वाले ये 8 गलतियां!

ट्रैवल करते समय हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए, कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, आइये जानते है.

Image Credit: istock

ज्यादा नमक का खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इसलिए, ट्रैवल करते समय, नमक कम खाएं और प्रोसेस्ड फूड्स से बचें.

Image Credit: istock

ज्यादा नमक का सेवन

डिहाइड्रेशन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। ध्यान दें कि आप ट्रैवल के समय पर्याप्त पानी पीते रहें.

Image Credit: istock

पर्याप्त पानी न पीना

स्ट्रेस ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। ट्रैवल के समय, स्ट्रेस को कम करने के लिए गहरी सांस लेने, योग या ध्यान का प्रैक्टिस करें.

Image Credit: istock

स्ट्रेस लेना

नींद की कमी भी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है। ध्यान रखें कि आप ट्रैवल के समय पूरी नींद लें.

Image Credit: istock

पूरी नींद न लेना

शराब पीना ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। ट्रैवल के समय, शराब पीना कम करें या पूरी तरह से बंद कर दें.

Image Credit: istock

शराब पीना

फिजिकल एक्टिविटी की कमी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है। ट्रैवल के समय एक्टिव रहें, पैदल चलें और योग करें.

Image Credit: istock

फिजिकल एक्टिविटी की कमी

यदि आप हाई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं, तो ट्रैवल के समय भी अपनी दवाएं रेगुलर लें.

Image Credit: istock

दवाओं को न लेना

ट्रैवल शुरू करने से पहले, अपने चिकित्सक से सलाह लें कि ट्रैवल के समय अपने ब्लड प्रेशर को कैसे नियंत्रित करें.

Image Credit: istock

अपने चिकित्सक से सलाह न लेना

इन गलतियों से बचने से, आप ट्रैवल के समय अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं।

Image Credit: istock

छुट्टियों में बाहर क्यों जाना, जब भारत में है आइलैंड का खजाना!
Find out More