Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

व्यंजनों का स्वाद उठाइए पानी पर घूमते हुए इस जगह पर!

उत्तर प्रदेश में इस शहर में फ्लोटिंग रेस्तरां खुले हैं, आइये जानते है इसके अनोखे और लोकप्रिय होने का कारण.

Image Credit: istock

गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्तरां ‘फ्लोट 24×7’ अपने यूनिक एक्सपीरियंस और फैसिलिटीज के लिए पोपुलर है.

Image Credit: istock

गोरखपुर और प्रयागराज

यह रेस्तरां 100 फीट लंबा और 33 फीट चौड़ा है, और इसे बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपये लगे है.

Image Credit: istock

ग्रेट स्ट्रक्चर

यह ट्री-स्टोरी रेस्तरां है, जहां हर फ्लोर पर कस्टमर के लिए अलग-अलग फेसिलिटीज हैं.

Image Credit: istock

तीन फ्लोर

यहां एक साथ 120 से ज़्यादा लोग बैठ सकते हैं, इसलिए यह पार्टी करने के लिए बेहतरीन जगह है.

Image Credit: istock

100 से ज्यादा गेस्ट केपिसिटी

यहां कई तरह की वेजीटेरियन डिशेस मिलती हैं, जो अच्छी क्वालिटी की होती है.

Image Credit: istock

लजीज पकवान

यह पूरी तरह से एयर-कंडीशंड है, जिससे गर्मी के मौसम में भी खाने का मजा आता है.

Image Credit: istock

फुली-एयरकंडीशंड

रेस्तरां के सेकंड फ्लोर पर लाइव म्यूजिक और लग्जरी बार फैसिलिटी है, जहां जश्न मना सकते हैं.

Image Credit: istock

लाइव म्यूजिक और बार

सभी उम्र के लोगों को थर्ड फ्लोर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लगी है.

Image Credit: istock

लिफ्ट फैसिलिटी

रामगढ़ ताल के बीच होने के कारण ताल और आसपास की ब्यूटी मन को लुभा देती है.

Image Credit: istock

अमेज़िंग व्यू

होटल में रुकने पर ये 5 गलतियां, कर देती है ट्रिप का मजा खराब
Find out More