Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  30,  2025

देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां होती हैं मन्नत पूरी!

भारत में अनेक ऐसे गणेश मंदिर हैं, जहां जाने से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं, आइये जानते है.

Image Credit: google

यहां दाहिनी ओर मुड़ी सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा विराजमान है, जो भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.

Image Credit: google

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

यह मंदिर भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र है, जहां भक्त बप्पा को सोने, फूलों और मिठाई से सजाते हैं.

Image Credit: google

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में इस मंदिर की चमत्कारिक कहानी हैं और यह प्राचीनता के लिए प्रसिद्ध है.

Image Credit: google

कनिपक्कम विनायक मंदिर, चित्तूर

इसका एक रोचक इतिहास है, जहां एक छोटे बेटे ने मंदिर की दीवार पर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई थी.

Image Credit: google

मधुर महागणपति मंदिर, केरल

राजस्थान के रणथंभौर किले के अंदर अपनी तीन आंखों वाली गणेश प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है.

Image Credit: google

त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथंभौर

जयपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों की विशेष आस्था है.

Image Credit: google

मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर

गंगटोक में स्थित यह गणेश मंदिर अपने खूबसूरत नज़ारों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.

Image Credit: google

गणेश टोक मंदिर, सिक्किम

इस मंदिर को रानी अहिल्याबाई होलकर ने बनवाया था। भक्त यहां धागा बांधकर मन्नत मांगते हैं.

Image Credit: google

खजराना गणेश मंदिर, इंदौर

ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट 10 सेफ कंट्री जहा आपको जरूर जाना चाइये
Find out More