Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 5
,
2025
ब्राइडल ज्वेलरी प्राइस के बराबर है, इंडिया के इन 5 होटल में रुकना!
भारत के सबसे महंगे होटल और उनमें रुकने का किराया जानकर आप भी चौक जायेंगे, आइये जानते है
Image Credit: google
यह भारत का सबसे महंगा होटल है, जहां एक रात का किराया ₹15 लाख से अधिक हो सकता है.
Image Credit: google
राज पैलेस, जयपुर
पिछोला झील के खूबसूरत हेरिटेज होटल में एक रात का किराया ₹6 लाख तक जा सकता है.
Image Credit: google
ताज लेक पैलेस, उदयपुर
अपनी भव्यता के लिए फेमस इस होटल में सुइट्स का किराया ₹3.5 लाख से शुरू हो सकता है.
Image Credit: google
ओबेराय उदयविलास, उदयपुर
यह एक और आलीशान होटल है जिसका किराया ₹4.5 लाख तक हो सकता है.
Image Credit: google
लीला पैलेस केम्पिंस्की, दिल्ली
ताजमहल के पास होने से होटल में एक रात का किराया ₹1.5 लाख या उससे अधिक हो सकता है.
Image Credit: google
द ओबेराय अमरविलास, आगरा
इस शाही महलनुमा होटल में एक रात का किराया ₹6 लाख तक पहुंच सकता है.
Image Credit: google
रामबाग पैलेस, जयपुर
ओबेराय के इन होटलों में भी एक रात का किराया ₹3 लाख तक जा सकता है.
Image Credit: google
ओबेराय, मुंबई और गुड़गांव
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि होटलों का किराया मौसम के अनुसार बदलता है.
Image Credit: google
किराए में अंतर
बिना थकान के होंगे काम, इन 8 वर्केशन पर
Find out More