Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 11,  2025

ऐसे ढूंढ निकाले होटल रूम में छिपा कैमरा!

ट्रैवल के दौरान होटल के कमरे में छिपे कैमरे को ढूंढने के 5 तरीके और केयर टिप्स बता रहे हैं, ताकि आप सेफ रहे.

Image Credit: istock

छिपे हुए कैमरे अक्सर स्मोक डिटेक्टर, घड़ी, लैंप, टीवी, पावर सोकेट, और दीवारों पर लगी आर्टवर्क में छिपाए जाते हैं.

Image Credit: istock

ध्यान से देखें

सभी लाइटें बंद कर दें और मोबाइल टोर्च जलाएं, जिससे कैमरे का बिंदु दिख सकता है.

Image Credit: istock

टोर्च का उपयोग करें

आप फोन कैमरे से स्कैन करके इन्फ्रारेड लाइट को कैप्चर कर सकते है.

Image Credit: istock

मोबाइल कैमरे का यूज

अपनी उंगली को मिरर पर रखें, यदि बीच में कोई दूरी नहीं है, तो यह दोतरफ़ा शीशा हो सकता है.

Image Credit: istock

मिरर टेस्ट करें

हिडन कैमरे अक्सर वाई-फाई से जुड़े होते हैं, तो उसे चेक करें.

Image Credit: istock

वाई-फाई नेटवर्क स्कैन करें

अपनी कीमती चीजे जैसे गहने, केश और लैपटोप को कमरे के सेफ लोकर में रखें.

Image Credit: istock

होटल में देखभाल

कमरे में पहुंचने पर ध्यान रखें कि सभी दरवाजे और खिड़कियां ठीक से लोक हैं.

Image Credit: istock

दरवाजे और खिड़कियां लोक

जब आप कमरे में हों, तो बाहर दू नोट डिस्टर्ब का साइन लगा दें, जिससे कोई कमरे में न आए.

Image Credit: istock

दू नोट डिस्टर्ब का यूज

रिसेप्शन पर अपना रूम नंबर ऊंची आवाज में न बोलें.

Image Credit: istock

प्राइवेसी मैंटेन करें

होटल में रुकने पर ये 5 गलतियां, कर देती है ट्रिप का मजा खराब
Find out More