Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

ट्रेडिशन और स्टाइल का फ्यूज़न है ये 10 बनारस पिंक मीनाकारी ज्वेलरी डिज़ाइन

पिंक मीनाकारी हार ट्रेडिशनल और राजसी लुक देते हैं। इन्हें सोने या चांदी पर बारीकी से तैयार किया जाता है

Image Credit: pinterest

हार

बनारसी झुमके कई साइज़ और स्टाइल में मिलते हैं। कुछ झुमकों में छोटे-छोटे पंख, मोती या फूलों की साइज़ होती है

Image Credit: pinterest

झुमके

पिंक मीनाकारी चूड़ियां अलग- चौड़ाई और पैटर्न में बनाई जाती हैं। इन पर की गई नक्काशी अट्रैक्टिव बनाती है

Image Credit: pinterest

चूड़ियां

ये अंगूठियां गोल, चौकोर साइज में मिलती हैं। इन पर की गई पिंक मीनाकारी नाज़ुक और सुंदर लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

अंगूठियां

यह माथे को सजाने वाला ट्रेडिशनल गहना है। पिंक मीनाकारी से सजा मांग टीका फेस्टिव लुक पूरा बनाता है

Image Credit: pinterest

मांग टीका

कमर बंद साड़ियों या लहंगे के साथ शानदार दिखता है। पिंक और सुनहरी मीनाकारी डिटेलिंग इसे खास बनाती है

Image Credit: pinterest

कमर बंद

पिंक मीनाकारी की बारीकी और चमक बाजू बंद ट्रैडिशनल व मोडर्न दोनों स्टाइल में खास बनाती है

Image Credit: pinterest

बाजू बंद

पेंडेंट्स को हार या चेन के साथ पहनते है। इनमें बारीक पिंक मीनाकारी ट्रेडिशनल डिज़ाइन देखने मिलते हैं

Image Credit: pinterest

पेंडेंट

कपड़ों पर लगाने वाला ब्रोच मीनाकारी की नाजुक कला से सजा होता है। इसे साड़ी, दुपट्टे या जैकेट पर लगाते है

Image Credit: pinterest

ब्रोच

पिंक मीनाकारी नथ की खूबसूरती को और निखार देती है। यह ब्राइडल लुक को ट्रेडिशनल टच देती है

Image Credit: pinterest

नथ 

शादी से लेकर मेहंदी तक, हर फंक्शन में सूट करेंगे ये 10 कुर्ता सेट्स विद दुपट्टा
Find out More