Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 11,  2025

इन 10 देशों में नहीं देना पड़ेगा एक भी पैसा टैक्स का!

यहां दुनिया के ऐसे 10 देशों के नाम बता रहे है जहां सरकार लोगों से कोई डायरेक्ट इनकम टैक्स नहीं लेती है

Image Credit: google

यहां तेल से होने वाली रेवेन्यू, टूरिस्म और दूसरे सोर्स से पैसा मिलता है, जिससे टैक्स की ज़रूरत नहीं पड़ती.

Image Credit: google

यूनाइटेड अरब अमीरात

बहरीन में पर्सनल टैक्स नहीं लगता है, यहां की सरकारें तेल और गैस के रिसोर्स से अपना रेवेन्यू प्राप्त करती हैं.

Image Credit: google

बहरीन

कैरिबियाई आइलैंड के बहामास टूरिस्म पर बहुत ज्यादा डिपेंड है, इसलिए टैक्स नहीं लगता है.

Image Credit: instagram

बहामास

मोनाको में रहने वाले लोगो को पर्सनल इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता.

Image Credit: google

मोनाको

ब्रुनेई एक तेल और गैस से रिच कंट्री है, जिसके कारण वहां टैक्स नहीं लगाया जाता है.

Image Credit: google

ब्रुनेई

यह एक पोपुलर फाइनेंसियल सेंटर और टैक्स हेवन है, यहां कोर्पोरेट टैक्स, या कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लगता है.

Image Credit: google

केमैन आइलैंड

दूसरी गल्फ कंट्री की तरह, कुवैत भी अपने तेल और गैस के बड़े भंडार के कारण पर्सनल इनकम टैक्स नहीं लेता है.

Image Credit: google

कुवैत

बरमूडा पर्सनल इनकम टैक्स लेने के बजाय, पेरोल टैक्स और इमपोर्ट ड्यूटी जैसे दूसरे तरीके से रेवेन्यू जमा करता है.

Image Credit: google

बरमूडा

कतर में भी पर्सनल इनकम टैक्स नहीं लगता है, क्यूंकि इसकी इकोनोमी तेल और गैस पर बेस्ड है.

Image Credit: google

कतर

डांडिया नाईट में मचाएं धूम, ये 9 ट्रेंडी पायल पहनकर
Find out More