Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 28,  2025

छोटी जगह को भी बनाये हरा भरा ये 10 गार्डंनिंग टिप्स   

हल्की मिट्टी बनाने के लिए सिंपल मिट्टी में थोड़ा गोबर और रेत मिला लें, इससे प्लांट अच्छे से ग्रो होता है

Image Credit: pinterest

सस्ती मिट्टी

मेरीगोल्ड, ज़ीनिया और पोर्तुलाका के सीड 30 रुपये में मिल जाते हैं और जल्दी कलरफुल फ्लावर देते हैं

Image Credit: pinterest

सस्ते बीज

स्मोल पोट चुनें जिसमें मिट्टी कम लगे लेकिन रूट्स को फैलने की जगह मिल सके, इससे प्लांट जल्दी सेट होते है

Image Credit: pinterest

छोटा गमला

प्लांट को रोज़ 4–5 घंटे सनलाइट दें, इससे गमले में फ्लावर ज्यादा और बहुत ब्यूटीफुल आते हैं

Image Credit: pinterest

रोज़ धूप

रोज़ हल्का वाटर दें ताकि मिट्टी नमी बनाए रखे और प्लांट की हेल्थ स्थिर रहे, इससे ग्रोथ भी बनी रहती है

Image Credit: pinterest

थोड़ा-सा पानी

वेजिटेबल पील और टी लीफ से सिंपल फर्टिलाइज़र बनाकर डालें, इससे ग्रोथ तेज होती है

Image Credit: pinterest

किचन वेस्ट कम्पोस्ट 

थोड़ा-सा ओरगेनिक फर्टिलाइज़र हर 10 दिन में डालें ताकि प्लांट को न्यूट्रिएंट मिलता रहे और ग्रोथ सही रहे

Image Credit: pinterest

रेगुलर फर्टिलाइज़र

नीम वोटर का हल्का स्प्रे कभी-कभी कर दें इससे कीड़े नहीं लगते और प्लांट हेल्थ लंबे समय तक अच्छी रहती है

Image Credit: pinterest

कीड़ों से बचाव

सूखे फ्लावर दिखें तो तुरंत हटा दें इससे प्लांट एनर्जी नए फ्लावर बनाने में लगाता है और जल्दी अच्छे ब्लूम आता है

Image Credit: pinterest

ड्राई फ्लावर

न्यू प्लांट को हल्की सनलाइट में रखें फिर जैसे-जैसे प्लांट स्ट्रोन्ग हो जाए उसे ज्यादा धूप में शिफ्ट करें

Image Credit: pinterest

छोटे प्लांट को हल्की धूप

पोट में ऊपर तक मिट्टी न भरें थोड़ा गैप छोड़ें ताकि रूट आसानी से फैल सकें और प्लांट बिना प्रेशर के हेल्दी ग्रो कर सके

Image Credit: pinterest

रूट के लिए जगह

सिंपल लुक को भी क्लासी बनाने वाले ये 10 फैशन रूल जरूर अपनाएं
Find out More