Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  18,  2025

बप्पा का करें स्वागत, इस परफेक्ट महाराष्ट्रीयन लुक से! 

नौवारी साड़ी के साथ फिटिंग वाला ब्लाउज पहनें जो साड़ी के रंग से मेल खाता हो.

Image Credit: google

सही ब्लाउज चुनें

नौवारी साड़ी के नीचे पेटीकोट पहनें, जिससे ड्रेपिंग में आसानी हो और ट्रेडिशनल लुक मिले.

Image Credit: google

पेटीकोट पहनें

नौवारी साड़ी को कमर पर लपेटकर एक तरफ बांध लें, फिर एक सिरा पैरों के बीच से निकालकर पीछे की तरफ टक करें.

Image Credit: google

ड्रेपिंग

पल्लू को कंधे पर अच्छी तरह से सेट करें और पिनअप करें.

Image Credit: google

ल्लू

कमरबंद (वजन) पहनने से नौवारी साड़ी का लुक और भी आकर्षक लगता है.

Image Credit: google

कमरबंद

नथ (नाक की नथ), हरी चूड़ियां, झुमके, पायल और ट्रेडिशनल हार जैसी ज्वेलरी पहनें.

Image Credit: google

ज्वेलरी

माथे पर एक गोल या अर्धचंद्राकार बिंदी लगाएं.

Image Credit: google

बिंदी

बालों को जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं.

Image Credit: google

हेयरस्टाइल

कोल्हापुरी चप्पलें या पारंपरिक मराठी जूतियां पहनें.

Image Credit: google

जूते

आंखों को काजल से सजाएं और लिपस्टिक का हल्का शेड लगाएं.

Image Credit: google

मेकअप

इन टिप्स को अपनाकर आप गणेश उत्सव में नौवारी साड़ी में एक सुंदर और ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक पा सकती हैं.

Image Credit: google

गणपति उत्सव पर अंकिता लोखंडे के महाराष्ट्रीयन लुक्स से पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल स्टाइल
Find out More