Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 6,  2025

नवरात्रि में बेस्ट यूनिक लुक के लिए पहने इन तरीकों से साड़ी

दुर्गा पूजा में बंगाली साड़ी अलग ही लुक देता है, इसे पहनते समय इन 10 बातो का ध्यान रखना चाहिए

Image Credit: istock

दुर्गा पूजा फेस्टिव सीजन के लिए सिल्क का चुनाव करना चाहिए जो फेस्टिवल लुक के लिए अच्छा है

Image Credit: google

सही फैब्रिक

ट्रेडिशन और पोजिटिविटी के लिए सफेद बेस और लाल बोर्डर वाली बंगाली ‘लाल पार’ साड़ी पहने

Image Credit: google

साड़ी कलर

अपनी साड़ी के साथ एक सुंदर और कम्फर्टेबल  ब्लाउज पहनें जो आपके लुक को कम्पलीट करे

Image Credit: google

ब्लाउज सिलेक्शन

साड़ी को इस तरह लपेटें कि पल्लू सामने की ओर आए और प्लीट्स को अच्छी तरह अंदर की ओर मोड़ा जाए

Image Credit: google

ट्रेडिशनल बंगाली ड्रेपिंग 

बंगाली लुक के लिए ये ट्रेडशनल चूड़ियां पहनना न भूलें, जो लुक परफेक्ट फेस्टिव लुक देती हैं

Image Credit: google

पोला और शंखा चूड़ियां

सोने की ज्वेलरी बंगाली लुक को खास बनाती है इसके आलावा मंदिर जूलरी भी पहन सकते हैं

Image Credit: google

सही ज्वेलरी

पैरों में आलता लगाना एक शुभ बंगाली ट्रेडिशन है, जो आपके लुक को कम्पलीट करती है

Image Credit: google

आलता लगाएं

फेस्टिवल में माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाना बंगाली लुक कम्पलीट करने का एक एसेंशियल हिस्सा है

Image Credit: google

लाल बिंदी

बालों को खुला छोड़ सकते हैं या मेसी बन बना सकते हैं, जो आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा

Image Credit: google

हेयर स्टाइल

ध्यान रखे साड़ी पहनने और हिलने-डुलने में आसान हो, खासकर जब लंबे समय तक इसे पहनना हो

Image Credit: google

साड़ी की फिटिंग

इंडिया के लिए प्राउड है ग्लोबल मंच पर दीपिका की अचीवमेंट 
Find out More