Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 26,  2025

गरबा नाइट्स में सबकी पसंद बन रहे है रूपाली गांगुली के ये 10 लहंगे

इस लुक में रुपाली ने काले रंग की चोली के साथ नारंगी रंग का घाघरा पहना था। लहंगे पर बारीक मिरर वर्क था

Image Credit: google

मिरर वर्क लहंगा

गरबा में रंगीन ड्रेस पसंद करते है। उनके मल्टीकलर एम्ब्रोयडरी लहंगे लुक डांस फ्लोर पर ब्यूटीफुल लगता है

Image Credit: google

मल्टीकलर एम्ब्रोयडरी लहंगा

हल्का पेस्टल ग्रीन लहंगा एक सोबर और एलिगेंट लुक देता है, खासकर अगर हल्के-फुल्के कपड़े पसंद करते हैं

Image Credit: google

पेस्टल ग्रीन लहंगा

गोटा पट्टी वर्क ट्रेडिशनल राजस्थानी आर्ट है। रुपाली ने अपने कुछ लुक्स में गोटा पट्टी वाले लहंगे पहने हैं

Image Credit: google

गोटा पट्टी वर्क लहंगा

गरबा में लाल रंग शुभ मानते है। रुपाली ने कई बार ये लहंगे पहने हैं, लाल और गोल्डन लहंगा गरबा नाइट में बेस्ट है

Image Credit: google

लाल और गोल्डन लहंगा

रुपाली गांगुली को ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट लहंगों में भी देखा गया है। यह लुक गरबा थीम के साथ फिट बैठता है

Image Credit: google

ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट लहंगा

हल्के फ्लोरल प्रिंट लहंगे गरबा नाइट्स के लिए एक फ्रेश और मोडर्न ओप्शन हैं, जो नया अंदाज देते हैं

Image Credit: instagram

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

रुपाली ने कुछ ऐसे लहंगे भी पहने हैं, जिन पर चमकदार सीक्विन वर्क है। गरबा नाईट में यह खूब चमकता है

Image Credit: google

सीक्विन लहंगा

रुपाली ने चोली के स्टाइल के साथ भी प्रयोग किया है। बैलून स्लीव्स वाली चोली स्टाइलिश लुक देती है

Image Credit: google

बैलून स्लीव्स चोली के साथ लहंगा

गरबा में अलग दिखने के लिए चोली की जगह एथनिक जैकेट के साथ लहंगा पहन सकते हैं

Image Credit: instagram

एथनिक जैकेट स्टाइल लहंगा

आने वाले फेस्टिवल के लिए सेलेब्स के 8 ट्रेंडी आउटफिट
Find out More