Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

इन 10 जगहों पर पेड़ों ने दिखाया आर्ट का बेमिसाल नज़ारा

मेघालय के खासी लोग रबर के पेड़ों की जड़ों को आपस में जोड़कर मजबूत पुल बनाते हैं और आज भी इस्तेमाल करते हैं।

Image Credit: istock

लिविंग रुट ब्रिज (मेघालय, भारत)

एक्सल एरलैंडसन ने पेड़ों को घुमाकर और मोड़कर अनोखे साइज़ दिए, जो देखने वालों को हैरान कर देती हैं

Image Credit: istock

सर्कस ट्री (कैलिफोर्निया, अमेरिका)

फर्डिनेंड लुडविग ने पेड़ों को जीती-जागती इमारतों में बदला है, प्लेन-ट्री-क्यूब मोडर्न ग्रीन आर्किटेक्चर हैं

Image Credit: istock

बाउबोटानिक (जर्मनी)

यह जगह “सपनों का जंगल” कहलाती है। मैनफ्रेडो ने पत्थरों और पेड़ों मिलाकर आर्ट बनाईं

Image Credit: istock

प्लेटो वेंटो (इटली)

इस कलाकार जोड़ी ने 1969 में दो नीलगिरी के पेड़ों को कपड़े में लपेटा था। यह ब्यूटीफुल आर्ट है 

Image Credit: istock

क्राइस्टो आर्ट (ओस्ट्रेलिया)

इस लाइब्रेरी में पेड़ों की जड़ों का इस्तेमाल बुकशेल्फ़ के रूप में किया गया है, जो बहुत सूंदर है

Image Credit: istock

रूट लाइब्रेरी (नीदरलैंड)

चीनी कलाकार आई वेइवेई ने पेड़ों के ठूंठों से एक आर्ट बनाई, जो ट्रेडिशनल और मोडर्न ब्लेंड है

Image Credit: istock

सेवन रूट्स (ब्राजील)

पेड़ के तने पर स्प्रे पेंट से ऐसा चित्र बनाया कि वह आसपास के नज़ारे मिल गया, पेड़ गायब दिखने लगा

Image Credit: istock

इनविजिबल ट्री (जर्मनी)

पीटर गार्टनर ने पेड़ों को मूर्तियों की आकार देने की टेक्निक डेवलप की है, प्लांट आर्ट में बदल जाते हैं

Image Credit: istock

गार्टनर की एग्रोटेकचर (इटली)

पेड़ों के तनों पर सुंदर नक्काशि हैं। ये कला स्थानीय कल्चर और ट्रेडिशन का अहम हिस्सा है

Image Credit: istock

घाना के नक्काशीदार पेड़

भाई दूज पर ग्लैमरस दिखने के लिए ट्राय करे एक्ट्रेसेस के ये 10 अनारकली लुक्स
Find out More