Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 05,  2025

जानिए शादी में ग्रेस और ग्लैमर जोड़ने के लिए क्यों बेस्ट है वेलवेट साड़ी 

वेलवेट अपने आप में आलीशान कपड़ा है, रोयल और एलिगेंट रूप देता है, भीड़ में अलग दिखाएगी 

Image Credit: pinterest

रोयल लुक

यह कपड़ा मोटा होता है और विंटर वेडिंग या शाम के इवेंट्स के लिए परफेक्ट है, क्योंकि कंफर्ट देता है

Image Credit: pinterest

कम्फर्टेबल और गर्म 

वेलवेट की नरम चिकनी बनावट प्रीमियम फील देती है, स्पेशल इवेंट्स के लिए परफेक्ट बनाती है

Image Credit: pinterest

यूनिक टेक्सचर

वेलवेट पर रंग डीप और वाइब्रेंट दिखते हैं, जो रोशनी पड़ने पर निखरकर ग्लैमरस लुक देते है

Image Credit: pinterest

डार्क कलर 

वेलवेट की साड़ी हर बोडी टाइप पर सूट करती है और अच्छी फिटिंग देती है, जिससे स्लिम लुक आता है

Image Credit: pinterest

सूट्स एव्री बोडी टाइप 

इस कपड़े की मजबूती के कारण इस पर जरी, गोटा पट्टी जैसी भारी एम्ब्रोइडरी आसानी से कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

हैवी एम्बेलिशमेंट

वेलवेट साड़ियां क्लासिक और ट्रेडशनल ब्यूटी को मोडर्न डिजाइन और स्टाइल के साथ ब्लेंड करती हैं

Image Credit: pinterest

मोडर्न और क्लासिक फ्यूज़न 

वेलवेट साड़ी खुद ही रिच दिखती है कि इसके साथ बहुत ज्वेलरी या एक्सेसरीज़ की ज़रूरत नहीं होती है

Image Credit: pinterest

मिनिमल एक्सेसरीज़

यह शरीर से खूबसूरती से चिपकती है और ड्रेप होती है, जिससे ब्यूटी और निखर कर आती है

Image Credit: pinterest

अट्रैक्टिव ड्रेपिंग

यह स्पैशली इवनिंग इवेंट्स, रिसेप्शन और ग्रैंड सेरेमनी के लिए डिज़ाइन की है, इसका शानदार रूप अच्छा लगता है

Image Credit: pinterest

पार्टियों के लिए परफेक्ट 

विंटर में भी बनें स्टाइल क्वीन इन 10 ट्रेंडी विंटर साड़ी लुक के साथ
Find out More