Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 19,  2025

इन 10 रेड साड़ियो से पाए करवाचौथ पर आपका ड्रीम लुक

करवा चौथ पर बारीक ज़री के काम वाली यह बनारसी सिल्क साड़ी रोयल लुक देती है

Image Credit: google

बनारसी सिल्क साड़ी

शिफोन साड़ी हल्की और कम्फर्टेबल होती है, जिससे आप पूरे दिन कम्फर्ट फील करते हैं

Image Credit: google

शिफोन साड़ी

लाल और सुनहरे ज़री धागों के साथ यह साड़ी फेस्टिवल खास करवा चौथ के लिए परफेक्ट है

Image Credit: google

तनेरा रेड वोवन लक्स साड़ी

इस साड़ी में अनकशीव कलाकारी होती है, जो इसे ट्रेडशनल और अट्रैक्टिव लुक देती है

Image Credit: google

अनकशीव वर्क साड़ी 

लाल और सुनहरे रंग में यह साड़ी अपनी रिच टेक्सचर और शाइनी लुक के लिए जानी जाती है

Image Credit: google

कांजीवरम सिल्क साड़ी

करवा चौथ पर स्टाइलिश लुक के लिए लाल रंग में नेट की हल्की साड़ी पहनना बेस्ट ओप्शन हैं

Image Credit: google

नेट साड़ी

करवा चौथ पर लाल रंग में प्योर टिश्यू सिल्क साड़ी शान और अट्रैक्शन का सिंबल होती है

Image Credit: google

टिश्यू सिल्क साड़ी

यह साड़ी हल्की और कम्फर्टेबल होती है, जो पूरे दिन उपवास में पहनने के लिए परफेक्ट है

Image Credit: google

जोर्जेट साड़ी

लाल और सुनहरे रंगों के कंट्रास्ट वाली ये साड़िया करवा चौथ के लिए शुभ और ब्यूटीफुल होती हैं

Image Credit: google

रेशमी वर्क साड़ी

लाल रेशमी साड़ी के साथ हरे, सुनहरे, गहरे नीले रंग के ब्लाउज का एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं

Image Credit: google

कंट्रास्ट ब्लाउज रेशमी साड़ी

फैशन ट्रेंड में धूम मचा रहे हैं gemini एप्प के ये साड़ी लुक
Find out More