Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 13,  2025

त्यौहार हो या वेडिंग पार्टीज, इन 10 साड़ियों का ट्रेंड कभी न होगा कम

इसमें साड़ी को धोती की तरह लपेटकर पल्लू आगे की ओर रखते है। फेस्टिवल्स में ज़्यादा पहनी जाती है

Image Credit: google

नवारी स्टाइल

भारी बोर्डर वाली साड़ी, बिना प्लेट्स के लपेटकर पल्लू दोनों कंधों पर डालते है। ट्रेडिशनलइवेंट में ज्यादा पहनते है

Image Credit: google

बंगाली स्टाइल

इसमें पल्लू दाहिने कंधे के पीछे से आता है और उल्टे हाथ के पास कमर पर पिन करते है, यह डिज़ाइन लहंगे जैसा ही है

Image Credit: google

सीधा पल्लू

यह साड़ी शादी और फेस्टिवल्स में पहनी जाती है। इसमें 9 गज की साड़ी का इस्तेमाल होता है

Image Credit: google

तमिलियन मदिसार स्टाइल

इसमें पल्लू पीछे से आगे की ओर उल्टे कंधे पर बांधते है, जिससे काम करने में आसानी रहती है

Image Credit: google

कूर्गी  स्टाइल

इसमें “मेखला चादर” पहना जाता है, नीचे स्कर्ट जैसी ड्रेप और ऊपर दुपट्टा पल्लू की तरह ओढ़ा जाता है

Image Credit: google

असमिया स्टाइल

भारी घाघरा जैसी प्लेट्स और पल्लू सिर को ढकते  है। खासकर शादियों और ट्रेडिशनल इवेंट में

Image Credit: google

राजस्थानी स्टाइल

यह ट्रेडिशनल पारसी फेस्टिव इवेंट पर पहनते है। इसका पल्लू पीछे से लेकर ब्लाउज पर लपेटते वह साड़ी के किनारे तक पहुंचे 

Image Credit: google

गोल साड़ी

सफेद साड़ी पर सुनहरी बोर्डर वाली “कासावु साड़ी” बहुत ग्रेसफुल लगती है। यह ओणम जैसे त्योहारों में पहनी जाती है

Image Credit: google

मोमेंट स्टाइल

इसमें “फानेक” और “इनफी” नामक कपड़ों के साथ साड़ी की तरह ड्रेपिंग होती है। एकदम अलग अंदाज में

Image Credit: google

मणिपुरी स्टाइल

दुर्गा पूजा में स्टाइल करें साड़ी, इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह
Find out More