Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 04,  2025

ठंड में भी दौड़ें बेखौफ इन 10 बेस्ट लेडीज़ विंटर शूज़ के साथ

ये वाटरप्रूफ मेम्ब्रेन वाले शूज़ हैं, रोड रनिंग शूज़ पक्की सड़कों पर दौड़ते समय पैरों को सूखा रखते हैं 

Image Credit: pinterest

रोड रनिंग शूज़

ये ओफ-रोड रास्तों लिए डिज़ाइन वाटरप्रूफ शूज़ हैं, जिनमें परफेक्ट ग्रिप के लिए डीप ग्रूव्ज़ होते हैं

Image Credit: pinterest

ट्रेल रनिंग शूज़

ये वाटरप्रूफ नहीं होते, लेकिन वेट सरफेस पर बेहतर ट्रैक्शन के लिए मजबूत आउटसोल होते हैं

Image Credit: pinterest

नोर्मल ट्रेल रनिंग शूज़ 

ये स्पेशली बर्फ पर दौड़ने के लिए बने हैं, सोल में स्पाइक्स लगे होते हैं ताकि फिसलन से बचा जा सके

Image Credit: pinterest

आइस और स्नो स्पेसिफिक शूज़ 

इंसुलेटेड रनिंग शूज़ में एक्स्ट्रा थर्मल इन्सुलेशन होती है, ताकि ज्यादा ठंडे मौसम में पैर गर्म रहें

Image Credit: pinterest

इंसुलेटेड रनिंग शूज़

ये एंकल तक सहारा देते हैं और बर्फ को शूज़ के अंदर जाने से रोकते हैं, एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देते हैं 

Image Credit: pinterest

मिड-कट या हाई-कट शूज़

इनमें रिफ्लेक्टिव डिटेल होते हैं, जिससे कम लाइट या अंधेरे में  विजिबिलिटी और सेफ्टी बढ़ती है

Image Credit: pinterest

रिफ्लेक्टिव एक्सेंट शूज़ 

ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं होते, ऊपरी हिस्से में वाटर रेसिस्टेंट मटेरियल यूस करते है जो हल्की नमी से बचाता है

Image Credit: pinterest

वाटर-रेपेलेंट शूज़

इन शूज़ में सर्दी के रबर कम्पाउंड होता है जो गीली या ठंडी सरफेस पर अच्छी पकड़ बनाए रखता है

Image Credit: pinterest

ड्यूरेबल आउटसोल शूज़

कुछ ब्रांड वाइड फिट ओप्शन देते हैं, जो विंटर सोक्स पहनने के लिए या पैरों को रेस्ट देने के लिए एक्स्ट्रा रूम देते है 

Image Credit: pinterest

वाइड फिट शूज़ 

ट्राय करे 2025 के ट्रेंडी और ब्यूटीफुल ज्वेलरी सेट का कलेक्शन
Find out More