Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

इन ड्रेसेस के साथ न्यू ईयर पार्टी में जाएं बन ठन कर

वेलवेट ड्रेसेज शानदार दिखते हैं, विंटर में गर्म रखते हैं, गहरे रंग जैसे मरून, एमराल्ड ग्रीन या नेवी ब्लू चुनें

Image Credit: pinterest

वेलवेट का जादू

न्यू ईयर नाईट में सीक्विन मिनी ड्रेस या को-ओर्ड सेट क्लासिक ओप्शन हैं, सीक्विन ब्लेजर को ट्राउजर के साथ पेयर करें

Image Credit: pinterest

सीक्विन और शिमर

भारी दिखने से बचने के लिए पतले थर्मल या हल्के बुने हुए कपड़ों से स्टार्ट करें, फिर ऊपर से कोट या जैकेट पहनें

Image Credit: pinterest

स्मार्ट लेयरिंग

लेदर पैंट्स या स्कर्ट्स को ओवरसाइज़्ड स्वेटर पहनें, यह लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ ठंड से भी बचाता है

Image Credit: pinterest

लेदर का स्वैग

एक अच्छा ट्रेंच कोट, ओवरकोट या फोक्स फर कोट आपके सिंपल आउटफिट को भी पार्टी-रेडी बना सकता है

Image Credit: pinterest

स्टेटमेंट कोट

ब्लैक ड्रेस हमेशा सदाबहार रहती है, इसे स्टेटमेंट ज्वेलरी और रेड लिपस्टिक के साथ पहनें

Image Credit: pinterest

क्लासिक ब्लैक

पार्टी के लिए एंकल लेंथ या नी-हाई बूट्स चुनें, ये हील्स का ओप्शन हो सकते हैं और पैरों को गर्म भी रखते हैं

Image Credit: pinterest

बूट्स का स्टाइल

एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स पहनना काफी ट्रेंडी है, जैसे पूरा ब्लैक या ओल-बेज लुक

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोम लुक

बेल्ट, स्टाइलिश स्कार्फ और बड़े झुमके लुक में जान डाल सकते हैं, अपने विंटर लुक को कम्पलीट करें

Image Credit: pinterest

एक्सेसरीज पर ध्यान

अलग-अलग फैब्रिक्स को मिलाएं, जैसे सिल्क के साथ निटवेअर या वेलवेट के साथ साटन लुक यूनिक लगेगा

Image Credit: pinterest

कपड़ों का तालमेल

सूरत जहां हीरों को मिलती है चमक और दुनिया को मिलता है भरोसा
Find out More