Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

छोटे अपार्टमेंट और फैमिली में रहने के लिए फेमस 8 डॉग

अपार्टमेंट में रहने और फैमिली के लिए 8 सबसे अच्छी छोटे कुत्तों की नस्लें हैं, जो कम देखभाल में आसानी से रह सकती हैं:

Image Credit: pinterest

ये छोटे, प्यारे और बहुत कम जगह घेरने वाले होते हैं, ज्यादा भौंकते नहीं हैं.

Image Credit: pinterest

फ्रेंच बुलडोग

ये बच्चों और दूसरे कुत्तों के साथ अच्छे से घुल-मिल जाते हैं, और छोटे घरों के लिए परफेक्ट ओप्शन हैं.

Image Credit: pinterest

कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल

कम बाल झड़ने के कारण अपार्टमेंट के लिए आइडियल हैं. इन्हें रोज ब्रश करने की ज़रूरत होती है.

Image Credit: pinterest

बिचोन फ्रिस

यह एक छोटी, पारिवारिक नस्ल है जो अपार्टमेंट में रहने के लिए अच्छी है.

Image Credit: pinterest

पग

ये उन मालिकों के लिए अच्छे हैं जो अपने कुत्ते के साथ बहुत समय बिताना चाहते हैं.

Image Credit: pinterest

योर्कशायर टेरियर

ये चार्मिंग और फ्रेंडली होते हैं. ये बच्चों के साथ खेलने में खुश रहते हैं.

Image Credit: pinterest

बोस्टन टेरियर

ये नैचुरली फ्रेंडली होते हैं, जिन्हे ट्रैन करना आसान होता है.

Image Credit: pinterest

हवानास

ये हेयरलेस या पाउडरफ़फ हो सकते हैं. ये अपने मालिकों के लिए डिवोटेड होते हैं.

Image Credit: pinterest

चाइनीज़ क्रेस्टेड

करवाचौथ पर गिफ्ट दे 22 कैरेट रिंग जो बढ़ाएगी वाइफ की ख़ुशी 22 गुना
Find out More