Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 10,  2025

दिवाली की सफाई में बड़े काम आने वाले है ये 5 टिप्स

घर के किचन कैबिनेट्स को साफ़ करना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन आप इन 8 बेहतरीन टिप्स से इसे मिनटों में चमका सकते हैं:

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा पेस्ट को सरफेस पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर पोंछकर साफ करें.

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा का पेस्ट

कैबिनेट्स को खाली करें और अंदर रखी चीजों को हटाकर अलग रख दें.

Image Credit: pinterest

कैबिनेट्स खाली करें

एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं.

Image Credit: pinterest

घुलनशील घोल बनाएं

कैबिनेट सरफेस पर घोल को छिड़क कर कुछ मिनट रहने दे फिर रगड़कर साफ करें.

Image Credit: pinterest

चिकनाई हटाएं

कैबिनेट्स के कोनों और किनारों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का उपयोग करें.

Image Credit: pinterest

कोने और किनारे साफ करें

कैबिनेट्स को साफ करने के बाद, ड्राई क्लोथ से उन्हें पोंछें.

Image Credit: pinterest

ड्राई क्लीनिंग

कैबिनेट्स के हैंडल, नोब्स और हिंज को भी साफ करना न भूलें.

Image Credit: pinterest

हैंडल और नोब्स की सफाई

कैबिनेट्स को वापस भरने से पहले, बेकार हो चुकी और एक्सपायर हो चुकी चीजों को हटा दें.

Image Credit: pinterest

चीजें व्यवस्थित करें

नहीं मिल पाए कुंडली तो न्यूमरोलॉजी से बनाये रिश्ते की पहचान
Find out More