Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 9,  2025

अनोखे दुपट्टे के ड्रेपिंग स्टाइल से, लगेगा लुक कमाल

इस त्योहारी सीजन में दुपट्टे को शानदार तरीके से ड्रेप करने के लिए आप ये 8 स्टाइल अपना सकती है जो बहुत ही अच्छे लगते हैं.

Image Credit: google

दुपट्टे को सामने की ओर प्लीट्स बनाकर पहन पिन से अटैच करें. यह लहंगे के साथ अच्छा लगता है.

Image Credit: google

फ्रंट प्लीट्स

दुपट्टे का एक कोना कंधे पर रखें और उसे दूसरे हाथ से लपेट लें. यह अनारकली के साथ खूबसूरत लगता है.

Image Credit: google

एक तरफ बंधा दुपट्टा

दुपट्टे को शाल की तरह दोनों कंधों पर लपेटें, जो पीछे से लटकता रहे. यह साड़ी के साथ अट्रैक्टिव लगता है.

Image Credit: google

शाल स्टाइल

दुपट्टे को एक तरफ से लपेटें और फिर उसे दूसरी तरफ से लाकर कंधे पर रखें.

Image Credit: google

साइड ड्रेपिंग

अपने दुपट्टे को एक केप की तरह दोनों कंधों पर समान रूप से लपेटें.

Image Credit: google

केप स्टाइल

अपने आउटफिट पर एक स्टाइलिश बेल्ट लगाकर दुपट्टे को उसके ऊपर लपेट सकती हैं.

Image Credit: google

बेल्ट के साथ ड्रेप

दुपट्टे को अपने एक कंधे पर रखें और उसे दूसरे हाथ से सामने की ओर लपेटें या बांधें.

Image Credit: google

फ्रंट ड्रेप

दो दुपट्टों को अलग-अलग कंधों पर पहनें या एक को शाल की तरह और दूसरे को सामने से फहराते हुए पहनें.

Image Credit: google

डबल ड्रेप

अपने लुक को पूरा करने के लिए आप दुपट्टे को पिन, क्लिप या बेल्ट से सजा सकती हैं.

Image Credit: google

एक्सेसराइज़ करें

नवरात्रि की डांडिया नाइट में पहने  ये 9 पेप्लम ड्रेसेस
Find out More