Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 9,  2025

कुर्ते पर बेल्ट का ये स्टाइल, बॉडी को देगा परफेक्ट फिट

कुर्ते के साथ बेल्ट स्टाइल करने के 8 टिप्स है, जिससे इसे एक स्टाइलिश लुक और अच्छी फिटिंग मिलती है.

Image Credit: google

कुर्ते की लंबाई और स्टाइल के अनुसार 3-4 इंच चौड़ी बेल्ट चुनें, जो खास लुक देगी.

Image Credit: google

सही बेल्ट चुनें

बोडी शेप के लिए बेल्ट का इस्तेमाल करें, खासकर ढीले-ढाले कुर्ते या ट्यूनिक के साथ.

Image Credit: google

बोडी शेप ध्यान रखें

अपने बड़े साइज़ के कुर्ते को एक ड्रेस की तरह पहनें और बेल्ट लगाएं.

Image Credit: google

ड्रेस की तरह स्टाइल करें

किसी बेल्ट से आउटफिट बैलेंस के लिए अलग-अलग रंगों और पैटर्न का यूज़ करें.

Image Credit: google

रंगों और प्रिंट्स से खेलें

अट्रैक्टिव डिज़ाइन वाली बेल्ट आपके प्लैन कुर्ते को स्टाइल दे सकती है.

Image Credit: google

स्टेटमेंट बेल्ट चुनें

आपकी बेल्ट आपकी कमर पर ठीक से फिट हो, ताकि वह स्टाइलिश दिखे.

Image Credit: google

फिटिंग पर ध्यान दें

जैकेट या स्वेटर पर कुर्ते को फ्रेंच टक स्टाइल में टक करके बेल्ट दिखा सकती हैं.

Image Credit: google

बेल्ट को दिखाने का तरीका

स्ट्रेट-कट या ए-लाइन कुर्ते के साथ चौड़ी बेल्ट अच्छी लगती है, जो इसे डिफाइन लुक देती है.

Image Credit: google

कुर्ते का स्टाइल

बेबो के ट्रेंडी कलेक्शन में है ये 10 हॉट आउटफिट
Find out More