Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

ग्लोइंग मेकअप के लिए हाइलाइटर लगाने से पहले जानिए ये 7 टिप्स

चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए हाइलाइटर लगाना बेहद जरुरी है आइये इसे लगाने के 9 आसान टिप्स और ट्रिक्स जानते हैं:

Image Credit: pinterest

इंडियन स्किन के लिए गोल्ड, रोज़ गोल्ड या वार्म ब्रोन्ज़ शेड्स अच्छे लगते हैं, जो नेचुरल ग्लो देते हैं

Image Credit: pinterest

सही शेड चुनें

मोइस्चराइजर के बाद प्राइमर लगाने से स्किन चिकनी होती है और मेकअप अच्छे से ब्लेंड होता है

Image Credit: pinterest

प्राइमर के साथ स्टार्ट करें

गालों के ऊपरी हिस्से, ब्रो बोन के नीचे, नाक के बीच में, क्यूपिड बो और आंखों के इनर कोर्नर पर लगाएं

Image Credit: pinterest

सही जगह पर लगाएं

पाउडर के लिए फ़ैन ब्रश, क्रीम के लिए डैम्प स्पंज यूज करें, जिससे ब्लेंडिंग आसान हो और फिनिश सोफ्ट आए

Image Credit: pinterest

सही टूल का यूज करें

हाइलाइटर लगाने के बाद, स्पंज से हल्के हाथों से ब्लेंड करें ताकि कोई हार्श लाइन न दिखे और यह स्किन में घुल जाए

Image Credit: pinterest

अच्छी तरह ब्लेंड करें

पहले हल्का लगाएं, फिर जरूरत लगे तो और लगाएं, यह आपके सबटल और बोल्ड लुक पर डिपेंड करेगा

Image Credit: pinterest

लेयरिंग करें

पलकों की क्रीज पर या वाटरलाइन के पास हाइलाइटर लगाएं, इससे आंखें बड़ी और चमकदार दिखती हैं

Image Credit: pinterest

आईलाइनर हैक

लिक्विड हाइलाइटर की एक बूंद फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं, इससे पूरी स्किन पर इवन ग्लो आता है

Image Credit: pinterest

फाउंडेशन के साथ मिलाएं

मेकअप के बाद फेशियल मिस्ट को स्प्रे करें, यह हाइलाइटर को लंबे समय तक टिकाता है और ग्लो को सेट करता है

Image Credit: pinterest

सेटिंग स्प्रे से सेट करें

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार अपनी बर्थ डेट से जाने स्पिरिचुअल गाइड
Find out More