Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 24,  2025

टेंशन-फ्री ट्रेवल के लिए फोलो करे ये 9 गैजेट सेफ्टी ट्रिक्स

ट्रेवल के टाइम फोन और लैपटोप को सैफ रखने के लिए इन 9 आसान और असरदार ट्रिक्स को फोलो करना चाहिए 

Image Credit: istock

अपने लैपटोप और फोन के लिए हमेशा पैडेड बैग चुनें। यह झटकों और खरोंच से बचाएगा

Image Credit: istock

पैडेड बैग

फोन और लैपटोप पर स्ट्रोंग पासवर्ड, पिन, या फिंगरप्रिंट लोक सेट करें, इससे डेटा सैफ रहेगा

Image Credit: istock

स्ट्रोंग पासवर्ड, बायोमेट्रिक लोक

अनसेक्योर पब्लिक वाई-फाई का यूस करने से बचें। अगर बहुत जरूरी हो, तो वीपीएन का यूस करें

Image Credit: istock

पब्लिक वाई-फाई

ट्रेवल पर जाने से पहले फोन और लैपटोप के इम्पोर्टेन्ट डेटा बैकअप ले लें। इससे डेटा सैफ रहेगा

Image Credit: istock

डेटा बैकअप

अपने फोन और लैपटोप पर ‘फाइंड माय डिवाइस’ या ‘फाइंड माय फोन’ सर्विस हमेशा ओन रखें

Image Credit: istock

जीपीएस, फाइंड-माई डिवाइस

जब इनका युस न कर रहे हों, तो इन्हे बंद रखें। इससे हैकर्स डिवाइस तक नहीं पहुंच पाएंगे

Image Credit: istock

वाई-फाई और ब्लूटूथ

बारिश या नमी जगहों पर फोन और लैपटोप के लिए वाटरप्रूफ कवर या ज़िपर बैग यूस करें

Image Credit: istock

बारिश और नमी

अपने गैजेट्स को सीधी धूप में न रखें, क्योंकि इससे बैटरी और डिवाइस को नुकसान पहुंचता है

Image Credit: istock

धूप और गर्मी

अपने लैपटॉप में हमेशा अपडेटेड एंटीवायरस रखें और बाहरी डिवाइस को स्कैन करते रहें

Image Credit: istock

एंटीवायरस सोफ़्टवेयर अपडेट

मोती पहनने से पहले जानें, किसके लिए है शुभ और किसके लिए नहीं
Find out More