Image Credit: pintrest

by Roopali Sharma | OCT 24,  2025

विंटर फेस्टिवल  के लेने हो मजे तो जरूर बनाये इन 9 जगहों का ट्रिप

भारत के ये 9 बहुत ही फेमस विंटर फेस्टिवल है जिसे सभी लोग मिलजुल के मानते है 

Image Credit: pinterest

राजस्थान का फेमस पशु मेला है जो फरवरी में मानते है। यहां केटल बाय-सेल साथ लोक नृत्य होता है

Image Credit: pinterest

नागौर फेस्टिवल (राजस्थान)

यह कैमल के सम्मान में मनाया जाता है जो जनवरी में होता है। इसमें कैमल परेड देखने मिलते हैं

Image Credit: pinterest

बीकानेर फेस्टिवल (राजस्थान)

राजस्थान में दिसंबर-जनवरी में मनाया जाने वाला फेस्टिवल म्यूजिक, डांस से भरपूर होता है

Image Credit: pinterest

माउंट आबू फेस्टिवल (राजस्थान)

यह मुंबई का फेमस आर्ट फेस्टिवल है जो फरवरी में होता है। इसमें पेंटिंग, फोटोग्राफी की जाती है

Image Credit: pinterest

काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल (मुंबई)

यह फसल कटाई फेस्टिवल जनवरी में मानते है। लोग आग जलाकर, गीत गाकर एन्जोय करते हैं

Image Credit: pinterest

लोहड़ी (पंजाब)

जनवरी में मनाने वाला कार्निवल स्कीइंग, नृत्य और ट्रेडिशनल कोम्पिटिशन के लिए फेमस है

Image Credit: pinterest

मनाली विंटर कार्निवल 

यह असम फसल फेस्टिवल जनवरी में मनाते है। इसमें ट्रेडिशनल भोजन, बोनफायर होता है

Image Credit: pinterest

माघ बिहू (असम)

यह ग्रैंड डांस फेस्टिवल दिसंबर में सूर्य मंदिर के सामने आयोजित होता है, फेमस कलाकार आते हैं

Image Credit: pinterest

कोणार्क नृत्य फेस्टिवल (ओडिशा)

यह साउथ इंडिया फसल फेस्टिवल है जो जनवरी में मानते है। इसमें सूर्य देव को धन्यवाद देते हैं

Image Credit: pinterest

पोंगल (तमिलनाडु)

यहां पेड़ बनाते हैं कलरफुल कैनोपी, जरूर देखें 9 जादुई जंगल 
Find out More